नयी दिल्ली, पांच अगस्त (भाषा) उत्तर दिल्ली के सदर बाजार इलाके में एक तरफा प्यार में एक महिला के पति की हत्या करने के आरोप में 31 वर्षीय कसाई को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि अहाता किदारा के रहने वाले मोहम्मद आमिर ने शराब के नशे में हुए झगड़े के दौरान समीर नाम के शख्स की कथित रूप से हत्या कर दी जो उसका बचपन का दोस्त था।
मंगलवार को हुई घटना के सिलसिले में आमिर के दोस्त मोहम्मद रिजवान को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को मंगलवार को फोन कर सूचना दी गई थी कि सदर बाजार के चमेलियन रोड पर एक व्यक्ति जख्मी हालत में पड़ा है। उन्होंने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उसने पाया कि व्यक्ति के गले पर कांच की टूटी बोतल को घोंपा गया है। पुलिस के मुताबिक, उसे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया जहां अधिक खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुल्तानपुरी निवासी 32 वर्षीय मोहम्मद समीर के तौर पर हुई है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में घटना स्थल के पास दो लोग एक बाइक पर दिखे। सीसीटीवी की धूंधुली तस्वीर में दिख रहा व्यक्ति उस शख्स की ‘प्रोफाइल तस्वीर’ से मिलता जुलता था जिसने समीर को व्हाट्सऐप पर कॉल की थी।
इसके बाद पुलिस ने मंगलवार को स्थानीय खुफिया इकाई की मदद से व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसकी पहचान मोहम्मद आमिर के तौर पर हुई।
उत्तर दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर सिंह कलसी ने कहा कि आमिर ने पुलिस को बताया कि वह और समीर अच्छे दोस्त थे और दोनों अहाता किदारा में जन्मे और पले-बढ़े थे। डीसीसी ने बताया कि आमिर शादीशुदा है और उसका एक बेटा है, लेकिन उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई और वह अपने माता-पिता के साथ उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रह रही है।
डीसीपी ने बताया कि आमिर ने अपने साथी रिजवान की भी पहचान का खुलासा कर दिया। रिजवान को बुधवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली के ब्रह्मपुरी इलाके से गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि जुर्म को अंजाम देने के वक्त दोनों ने जो कपड़े पहने थे, उन्हें यमुना के तट से बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि आमिर समीर की पत्नी पर मोहित था और उसने रिजवान की मदद से हत्याकांड को अंजाम दिया।
भाषा नोमान संतोष
संतोष