टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला कैब ड्राइवर गिरफ्तार

टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला कैब ड्राइवर गिरफ्तार

टीएमसी सांसद मिमी चक्रवर्ती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने वाला कैब ड्राइवर गिरफ्तार
Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: September 15, 2020 11:06 am IST

कोलकाता, 15 सितंबर (भाषा)अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस की सांसद मिमी चक्रवर्ती पर कथित अभद्र टिप्पणी वाले एक टैक्सी चालक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

चक्रवर्ती द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद सोमवार रात को मुकुंदपुर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक जब चक्रवर्ती बल्लीगंज फेरी इलाके में अपनी गाड़ी से जा रही थीं, तभी चालक ने कथित तौर पर उनकी तरफ अनुचित इशारे किए और अभद्र टिप्पणी की।

 ⁠

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह अभद्र टिप्पणी करने के बाद तुरंत भाग गया, लेकिन जाधवपुर की सांसद ने उसकी टैक्सी का पंजीकरण नंबर नोट कर लिया।

अधिकारी ने कहा कि टैक्सी चालक के खिलाफ भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और मंगलवार को शहर की अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा शुभांशि पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में