मंत्रिमंडल को भारत-उज्‍बेकिस्‍तान सौर ऊर्जा सहयोग पर एमओयू से अवगत कराया गया

मंत्रिमंडल को भारत-उज्‍बेकिस्‍तान सौर ऊर्जा सहयोग पर एमओयू से अवगत कराया गया

  •  
  • Publish Date - January 20, 2021 / 08:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) भारत और उज्‍बेकिस्‍तान के बीच सौर ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किए जाने के बारे में केंद्रीय मंत्रिमंडल को बुधवार को अवगत कराया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में हुई केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह जानकारी दी गई ।

सरकारी बयान के अनुसार, इस समझौता ज्ञापन के तहत कार्य का मुख्‍य क्षेत्र राष्‍ट्रीय सौर ऊर्जा संस्‍थान (एनआईएसई), नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत तथा अंतर्राष्‍ट्रीय सौर ऊर्जा संस्‍थान (आईएसईआई) उज्‍बेकिस्‍तान के बीच परस्‍पर चिह्नित अनुसंधान/प्रदर्शन/पायलट परियोजनाओं की पहचान और कार्य करना है ।

इसमें सोलर फोटोवोल्टिक, भंडारण प्रौद्योगिकियां, प्रौद्योगिकी हस्‍तांतरण जैसे विषय शामिल हैं ।

इसके तहत परस्‍पर अनुबंध के आधार पर दोनों पक्ष अंतर्राष्‍ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) सदस्‍य देशों में पायलट परियोजना के कार्यान्‍वयन और तैनाती के लिए कार्य करेंगे।

भाषा दीपक दीपक शाहिद

शाहिद