CAIT आज देशभर में मना रहा ई-कॉमर्स लोकतंत्र दिवस, रैली निकालकर प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन
CAIT आज देशभर में मना रहा ई-कॉमर्स लोकतंत्र दिवस, रैली निकालकर प्रशासन को सौंपेंगे ज्ञापन
नई दिल्ली। कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स आज देशभर में ई-कॉमर्स लोकतंत्र दिवस के रूप में मना रहा है। वहीं, 28 मार्च को देशभर में ई-कॉमर्स कंपनियों के पुतलों के दहन का ऐलान किया है।
Read More News: कोरोना से मौत के मामले में छत्तीसगढ़ तीसरे नंबर पर, अस्पताल पहुंचने के 24 घंटे के भीतर ही दम तोड़ देते हैं 30 प्रतिशत मरीज
छत्तीसगढ़ में कैट पदाधिकारियों के मुताबिक देश के ई कॉमर्स व्यापार में विदेशी कंपनियों की मनमानी और देश के कानून तथा नीतियों का लगातार उल्लंघन हो रहा है। इसके खिलाफ कन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स कई सालों से आवाज उठाता रहा है।
Read More News: दुर्ग जिले के 23 क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन, आवाजाही पर रोक, एक ही दिन में मिले 700 से अधिक नए मरीज
जिसके चलते अब केंद्र सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है और ई-कॉमर्स में FDI की नीतियों में बदलाव के लिए विभिन्न वर्गों से सरकार का बातचीत का अभियान जारी है।
Read More News: सियासत का ‘नारियल’!, शुभ का प्रतीक नारियल सियासत में किसको देगा लाभ?

Facebook



