Call Forwarding Scam Alert: सावधान..! फोन में ये नंबर डायल करते ही खाली हो जाएगी आपका अकाउंट, टेलीकॉम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Call Forwarding Scam Alert: सावधान..! फोन में ये नंबर डायल करते ही खाली हो जाएगी आपका अकाउंट, टेलीकॉम विभाग ने जारी किया अलर्ट
CG Board Result
Call Forwarding Scam Alert: आजकल ठग लोगों को अलग-अलग तरीके से जाल में फंसाकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। साइबर धोखाधड़ी को रोकने केंद्र सरकार का दूरसंचार विभाग लगातार प्रयास कर रहा है। बावजूद इसके जालबाज नया तरीका निकालकर लोगों को ठग ले रहे हैं। इसी बीच DoT (केंद्र सरकार का दूरसंचार विभाग) ने एक अलर्ट जारी करते किया है। इस अलर्ट को जारी करने की वजह ये है कि कॉल फॉरवर्ड करवाकर फ्रॉडस्टर्स (धोखाधड़ी करने वाले) साइबर क्राइम को अंजाम दे रहे हैं।
Read More: Sanam Puri-Zuchobeni Tungoe Wedding: मशहूर सिंगर ने 6 साल छोटी गर्लफ्रेंड संग लिए सात फेरे, शादी की तस्वीरें आई सामने
संदिग्ध कॉल से रहे सावधान
टेलीकॉम विभाग ने संदिग्ध कॉल आने पर अलर्ट रहने के लिए कहा है। विभाग ने *401# के बाद कोई अजनबी मोबाइल नंबर डायल नहीं करने की सलाह दी है। बा दें कि ऐसा करने से आपके मोबाइल से किसी अजनबी मोबाइल नंबर पर बेरोक-टोक कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव हो जाती है। इससे सभी इनकमिंग कॉल धोखेबाज शख्स को मिलने लगते हैं और इसका इस्तेमाल ठगी के लिए हो सकता है। , टेलीकॉम विभाग ने इस मामले को लेकर ट्वीट भी किया है और इसमें टेलीकॉम यूजर्स को *401# और उसके बाद किसी अज्ञात मोबाइल नंबर को डायल करने वाली कॉल्स से अलर्ट रहने की सलाह दी है।
Beware of Call Forwarding Scam ! @DoT_India is taking Pro-active measures against such malicious calls. Details 👇https://t.co/pllJiAdqJR@AshwiniVaishnaw @devusinh @neerajmittalias @airnewsalerts @DDNewslive @PIB_India @Cyberdost pic.twitter.com/uVHQnTnmAn
— DoT India (@DoT_India) January 11, 2024
ऐसे जाल में फंसाते हैं ठग
टेलीकॉम यूजर्स को ये धोखेबाज कॉल करते हैं और उनके टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर का कस्टमर सर्विस रीप्रेसेंटेटिव या टेक्नीकल सपोर्ट स्टाफ होने का दावा करते हैं। धोखेबाज ग्राहक को कहते हैं, कि सिम कार्ड में कोई समस्या है या नेटवर्क या सर्विस की क्वालिटी से संबंधित कोई समस्या है। उस समस्या को ठीक करने के लिए उन्हें एक खास कोड डायल करना होगा। बता दें कि यह कोड आमतौर पर *401# से शुरू होता है और उसके बाद एक मोबाइल नंबर होता है। टेलीकॉम यूजर्स ऐसे झांसे में आ जाते हैं और कोड डायल कर देते हैं, जिसके बाद उनके मोबाइल फोन से बेरोकटोक कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव हो जाती है।
Read More: युवाओं के लिए खुशखबरी… 5 लाख लोगों को रोजगार दिलाने जा रही प्रदेश सरकार, ये है मास्टर प्लान
इसके बाद उनके फोन पर आने वाली सभी कॉल ठग के मोबाइल नंबर पर चली जाती, जिससे वो आपके पर्सनल डिटेल लेकर धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल करता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कहीं कॉल फ़ॉरवर्डिंग चालू तो नहीं है तो आज ही अपने मोबाइल फोन की सेटिंग की जांच करें। यदि कॉल फ़ॉरवर्डिंग चालू है तो इसे तुरंत बंद कराएं।

Facebook



