Congress MLA Video Viral : कांग्रेस विधायक को लेकर भागा ऊंट, वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, लोग कर रहे कई तरह के कमेंट्स
Camel ran away with Congress MLA Harish Chaudhary:राजस्थान कांग्रेस विधायक हरिश चौधरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
Camel ran away with Congress MLA Harish Chaudhary
Camel ran away with Congress MLA Harish Chaudhary : जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव की वोटिंग और परिणाम की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। सभी विधायक एवं नेता जनता को साधने का प्रयास कर रहे है। इसी बीच राजस्थान कांग्रेस विधायक हरिश चौधरी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह ऊंट की सवारी करने के बाद उतरते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि विधायक झाड़ियों के बीच बैठे ऊंट की पीठ से उतर रहे हैं, वहां लोगों की भीड़ है। दावा किया जा रहा है कि विधायक ऊंट की सवारी करने बैठे थे लेकिन ऊंट भागने लगा।
Camel ran away with Congress MLA Harish Chaudhary : बता दें कि बाड़मेर से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी एक ऊंट पर सवार हुए थे लेकिन तभी ऊंट भागने लगा। करीब पांच किमी तक पीछा करने के बाद ऊंट रुका और फिर विधायक को उतारा गया। वीडियो में ऊंट झाड़ियों के बीच में बैठा दिखाई दे रहा है और विधायक उस पर से उतरते नजर आ रहे हैं। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है।
वायरल हुआ वीडियो
Camel ran away with Congress MLA Harish Chaudhary : ऊंट के आसपास समर्थकों की भीड़ भी दिखाई दे रही हैं, कुछ लोग लोगों को ऊंट के पास जाने से लोगों को रोकते दिखाई दे रहे हैं। ऊंट से उतरने के बाद विधायक के समर्थक नारेबाजी करने लगे और वहां से चले गए। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
राजस्थान में एक अनूठी घटना हुई। बायतु विधायक हरीश चौधरी को ऊंट लेकर भाग गया। हालांकि बाद में ऊंट में अकल आ गई और चौधरी साहब को छोड़ भी दिया लेकिन सवाल ये है कि ऊंट उनको लेकर भागा क्यों?
हरीश जी को बताना चाहिए की जितनी देर ऊंट भागता रहा, उतनी देर उससे क्या-क्या बातें हुई? उससे… pic.twitter.com/4laAcub14n— Arvind Chotia (@arvindchotia) October 9, 2023

Facebook



