नई दिल्ली। Anupama: टीवी के चर्चित शो अनुपमा में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। इनमें पहला पाखी के लव अफेयर ने परिवार की नाक में दम कर रखा तो वहीं दूसरी तरफ शाह परिवार छोटी अनु को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। इन सब उलझनों के बीच शो का एक मुख्य किरदान सीरियल को छोड़ने का ऐलान कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो फैंस को तगड़ा झटका लगेगा।
यह भी पढ़ेंः ‘अधेड़ उम्र के 2 पुरुषों ने मेरी 18 साल की लड़की की इज्जत की धज्जियां उड़ाने का किया दुस्साहस’
इसी के साथ टीआरपी के गिरने का भी खतरा बढ़ जाएगा। बता दें कि सोशल मीडिया में शो छोड़ने को लेकर चर्चाएं तेज हो गई है। अब आप सोच रहे होंगे कि ये किरदार कौन तो आपको बता दें कि अनुज कपाड़िया नाम सोशल मीडिया में वारयल हो रहा है। बीते कुछ दिनों से अनुज कपाड़िया का शो में स्क्रीन स्पेस काफी कम किया गया है जिस वजह से अनुज यानी कि गौरव खन्ना के शो को छोड़ने को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।
यह भी पढ़ेंः इस जिले में धारा 144 लागू, आगामी त्यौहार के मद्देनजर यहां लिया गया फैसला
‘अनुपमा’ सीरियल से पहले ही दो लोग किनारा कर चुके हैं। इनमें नंदिनी का रोल निभाने वाली अनघा भोसले और दूसरे अनेरी यानी मुक्कू है। ये दोनों ही इस शो को अलविदा कह चुके हैं। वहीं एक और किरदार के शो छोड़ने का सोशल मीडिया पर भी फैंस कई तरह के दावे कर रहे हैं। फैंस को शक है क़ि गौरव खन्ना का शो में स्क्रीन स्पेस कम किए जाने के बाद से दर्शकों के मन में अनुज का किरदार छोटा करने या फिर अनुज के शो छोड़ने की अटकलों को हवा मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी, मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश