सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में बाहरी खेलों के आयोजन पर रोक लगाने का आदेश दिया

सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में बाहरी खेलों के आयोजन पर रोक लगाने का आदेश दिया

सीएक्यूएम ने दिल्ली-एनसीआर में बाहरी खेलों के आयोजन पर रोक लगाने का आदेश दिया
Modified Date: December 14, 2025 / 03:30 pm IST
Published Date: December 14, 2025 3:30 pm IST

नयी दिल्ली, 14 दिसंबर (भाषा) वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने दिल्ली और एनसीआर राज्य सरकारों को सभी बाहरी शारीरिक खेल गतिविधियों को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया है, साथ ही चेतावनी दी है कि खराब वायु गुणवत्ता के बीच ऐसे आयोजनों का निरंतर संचालन बच्चों के लिए ‘गंभीर स्वास्थ्य जोखिम’ पैदा करता है।

आयोग ने शनिवार को दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में कहा कि वह इस बात से चिंतित है कि 19 नवंबर के उच्चतम न्यायालय के आदेश के अनुरूप जारी किए गए निर्देशों के बावजूद ‘‘ दिल्ली-एनसीआर के कुछ स्कूल और संस्थान अब भी बाहरी खेल गतिविधियों का आयोजन कर रहे हैं।’’

सीएक्यूएम ने कहा कि खराब वायु गुणवत्ता के दौरान बाहरी शारीरिक गतिविधियों को जारी रखना ‘उच्चतम न्यायालय की टिप्पणियों और आयोग के निर्देशों की भावना और उद्देश्य के विपरीत है।’’

 ⁠

आयोग ने 19 नवंबर को लिखे एक पत्र में ‘नवंबर और दिसंबर के दौरान निर्धारित शारीरिक खेल प्रतियोगिताओं को स्थगित करने’ का आह्वान किया था।

इसने एनसीआर राज्य सरकारों और दिल्ली सरकार को पूर्व निर्देशों का सख्ती से और तत्काल अनुपालन सुनिश्चित करने, सभी स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों, खेल निकायों और स्थानीय अधिकारियों को बाहरी शारीरिक खेल गतिविधियों को बंद करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने और स्कूलों और अभिभावकों को इसमें शामिल स्वास्थ्य जोखिमों के बारे में जागरुक करने का निर्देश दिया।

सीएक्यूएम ने प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बीच प्रदूषण के स्तर में तेजी से वृद्धि के बाद शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में सभी निर्माण और ध्वस्तीकरण गतिविधियों पर प्रतिबंध सहित अपनी वायु प्रदूषण नियंत्रण योजना के सबसे सख्त ‘ग्रैप’ के चौथे चरण को लागू कर दिया।

भाषा शोभना दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में