खड़े ट्रक से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

खड़े ट्रक से टकराई कार, एक व्यक्ति की मौत, पांच घायल

  •  
  • Publish Date - February 6, 2021 / 06:20 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

प्रयागराज (उप्र), छह फरवरी (भाषा) प्रयागराज जिले के यमुनापार मेजा थाना क्षेत्र में मेजा बाजार के पास शनिवार सुबह एक कार के सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य लोग घायल हो गए।

कार में कुल सात लोग सवार थे।

मेजा थाना प्रभारी सुनील बाजपेयी ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह करीब छह बजे हुई। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि कार चालक को झपकी आ गई, जिसके कारण वाहन अनियंत्रित हो गया और वह सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गया।

उन्होंने बताया कि कार में सवार लोग छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से प्रयागराज आ रहे थे। मृतक की पहचान सुरेश सोनी (45 वर्ष) के रूप में की गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

बाजपेयी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

भाषा राजेंद्र सिम्मी

सिम्मी