द्वारका में गाय का शव कथित तौर पर मिलने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

द्वारका में गाय का शव कथित तौर पर मिलने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

द्वारका में गाय का शव कथित तौर पर मिलने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 pm IST
Published Date: December 7, 2020 7:41 pm IST

नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) पुलिस ने सोमवार को कहा कि दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 में एक नाले से गाय का शव कथित तौर पर मिलने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस को सोमवार दोपहर को इस बारे में सूचना मिली, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा, ” हमनें संबंधित धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

 ⁠

पुलिस को संदेह है कि यह गौकशी का मामला हो सकता है।

वहीं, पश्चिमी दिल्ली के भाजपा सांसद प्रवेश साहिब सिंह भी मौके पर पहुंचे जोकि उनके निर्वाचन क्षेत्र में आता है। सिंह ने घटना में शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

भाषा शफीक देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में