MLA Sharanu Salagar News: दिग्गज भाजपा विधायक की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस ने इस मामले में दर्ज की शिकायत
MLA Sharanu Salagar News: भाजपा विधायक शरणू सलागर के खिलाफ 99 लाख रुपये का चेक ‘बाउंस’ होने की शिकायत के संबंध में मामला दर्ज किया गया है।
MLA Sharanu Salagar News/Image Credit: X Handle
MLA Sharanu Salagar News: बीदर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शरणू सलागर के खिलाफ 99 लाख रुपये का चेक ‘बाउंस’ होने की शिकायत के संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। भाजपा विधायक पर 2023 के विधानसभा चुनाव के दौरान लिए गए ऋण को वापस नहीं करने करने का आरोप है।
क्या है मामला?
MLA Sharanu Salagar News: पुलिस ने बताया कि विधायक और शिकायतकर्ता आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। विधायक ने चुनाव संबंधी खर्चों के लिए अपने रिश्तेदार से आर्थिक मदद ली थी और यह राशि उन्हें जनवरी से फरवरी 2023 के बीच कई किस्तों में मिली थी। विधायक ने अपने रिश्तेदार को छह महीने के भीतर सारी रकम लौटाने का आश्वासन दिया था। प्राथमिकी में कहा गया कि शिकायतकर्ता ने दो साल तक इंतजार किया लेकिन बार-बार याद दिलाने के बावजूद जब विधायक ने उधार ली गई राशि नहीं लौटाई तो 14 सितंबर 2025 को एक बैठक बुलाई गई, जिसमें विधायक ने देनदारी स्वीकार की और 99 लाख रुपये का चेक दिया। प्राथमिकी के अनुसार जब शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्य 16 सितंबर को विधायक के आवास पर यह पुष्टि करने के लिए गए कि चेक जमा किया जा सकता है या नहीं, तो विधायक ने कथित तौर पर गलत व्यवहार किया, साथ ही धमकी भी दी।
शिकायतकर्ता ने जमा किए सबूत
MLA Sharanu Salagar News: शिकायतकर्ता ने दावा किया है कि कथित धमकियों को रिकॉर्ड कर लिया गया और उन्हें इलेक्ट्रॉनिक सबूत के तौर पर शिकायत के साथ जमा किया गया। पुलिस ने बताया कि जब 18 सितंबर को शिकायतकर्ता के बैंक में चेक जमा कराया गया तो अगले दिन चेक वापस कर दिया गया और बताया गया कि ‘खाता बंद’ हो गया है। पुलिस ने बताया कि चेक से भुगतान नहीं होने पर 22 सितंबर को विधायक को एक कानूनी नोटिस जारी किया गया जिसमें निर्धारित अवधि के भीतर भुगतान करने की मांग की गई थी, लेकिन उसका कोई जवाब नहीं मिला। शिकायत के आधार पर विधायक के खिलाफ 27 दिसंबर को बसवा कल्याण पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 314 (बेईमानी से संपत्ति का गबन), 318 (धोखाधड़ी), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना), 351 (आपराधिक धमकी) और 74 (महिला की मर्यादित करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
इन्हे भी पढ़ें:-
- UP Road Accident News: शिक्षक और डेढ़ साल के मासूम की हुई मौत, दो अलग-अलग हादसों के बाद इलाके में पसरा मातम
- 10 best underrated films of 2025: साल 2025 की 10 फ़िल्में.. बेजोड़ स्टोरी और दमदार कास्टिंग के बावजूद नहीं मिला दर्शकों का प्यार
- Unnao Rape Case: कुलदीप सिंह सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के आदेश पर लगाई रोक

Facebook



