कोच्चि के निवासी को तस्करी की गई एसयूवी कार बेचने के लिए दिल्ली के डीलर के खिलाफ मामला दर्ज
कोच्चि के निवासी को तस्करी की गई एसयूवी कार बेचने के लिए दिल्ली के डीलर के खिलाफ मामला दर्ज
कोच्चि, 12 जनवरी (भाषा) भूटान से तस्करी की गई एसयूवी कार कोच्चि के एक निवासी को बेचने के मामले में दिल्ली में रहने वाले एक कार डीलर के खिलाफ जांच शुरू की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता को पिछले साल सीमा शुल्क विभाग द्वारा भूटान से लग्जरी वाहनों की अवैध तस्करी के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन नमखोर’ के बाद इस धोखाधड़ी के बारे में पता चला। अभियान के तहत कई वाहन जब्त किए गए थे।
एर्नाकुलम सेंट्रल पुलिस ने रविवार को 22 वर्षीय युवक की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
प्राथमिकी के अनुसार, मामला नयी दिल्ली के लाजपत नगर के निवासी पुरानी कार के डीलर रोहित बेदी के खिलाफ दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि बेदी ने यह दावा किया था कि भूटान में स्थित भारतीय दूतावास द्वारा इस्तेमाल की गई टोयोटा लैंड क्रूजर 14 लाख रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ने वाहन खरीदने के लिए 29 जून 2024 को 50,000 रुपये नकद दिए और एक जुलाई 2024 को बैंक खाते के जरिए 4.5 लाख रुपये अंतरित किए।
इसके बाद शिकायतकर्ता का एक मित्र नयी दिल्ली पहुंचा और पांच लाख रुपये नकद दिए, जबकि चार लाख रुपये बैंक खाते के माध्यम से अंतरित किए गए।
प्राथमिकी के अनुसार, खरीद के बाद शिकायतकर्ता को पता चला कि वाहन भूटान से तस्करी कर लाया गया था और उसे बेचने से पहले हिमाचल प्रदेश में अवैध रूप से दोबारा पंजीकृत किया गया।
एर्नाकुलम सेंट्रल थाने के अधिकारियों के अनुसार, सीमा शुल्क विभाग ने ‘ऑपरेशन नमखोर’ के तहत टोयोटा लैंड क्रूजर के अवैध आयात का पता चलने के बाद उसे भी जब्त कर लिया।
बाद में वाहन शिकायतकर्ता को लौटा दिया गया, जिसके बाद उसने डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराने का फैसला किया।
पुलिस ने कहा कि वह वाहनों के अवैध आयात और बिक्री में अपनाए गए तौर-तरीकों के बारे में सीमा शुल्क विभाग से जानकारी लेंगी और इस रैकेट में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए उनकी मदद भी मांगेगी।
पुलिस ने बताया कि ‘ऑपरेशन नमखोर’ के दौरान भूटान से, खासकर लग्जरी एसयूवी गाड़ियों की बड़े पैमाने पर तस्करी का खुलासा हुआ था और इस दौरान फिल्म अभिनेताओं की गाड़ियों समेत कई वाहन जब्त किए गए थे।
एक अधिकारी ने कहा कि सीमा शुल्क विभाग की कार्रवाई के बाद भूटान से वाहनों के अवैध आयात के संबंध में राज्य में पुलिस द्वारा दर्ज किया गया यह पहला मामला है।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा

Facebook


