दहेज हत्या के मामले में पति सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

दहेज हत्या के मामले में पति सहित ससुराल पक्ष के कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 21, 2021 / 10:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नोएडा (उप्र),21 जनवरी (भाषा) थाना कासना क्षेत्र के लडपुरा गांव में एक नवविवाहिता की कथित तौर पर दहेज के लिए हत्या कर दी गई।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के लडपुरा गांव में रहने वाले रोहित का विवाह राधा (20 ) के साथ सात माह पूर्व हुआ था।

उन्होंने बताया कि बीती रात को राधा अपने घर में संदिग्ध अवस्था में पंखे से लटकी हुई पाई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

उन्होंने बताया कि मृतका के परिजनों ने इस मामले में उसके पति रोहित सहित ससुराल पक्ष के छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है।

उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

भाषा सं

पवनेश शोभना

शोभना