सीबीआई ने 70 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में आयकर आयुक्त समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने 70 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में आयकर आयुक्त समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया

सीबीआई ने 70 लाख रुपये की रिश्वत के मामले में आयकर आयुक्त समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया
Modified Date: May 10, 2025 / 05:52 pm IST
Published Date: May 10, 2025 5:52 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हैदराबाद के आयकर आयुक्त (छूट) जीवन लाल लाविडिया और चार अन्य को 70 लाख रुपये के कथित रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सीबीआई को 2004 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस)अधिकारी लाविडिया के बारे में सूचना मिली थी कि वह कथित तौर पर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और रिश्वत मांग रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इसके बाद हाल ही में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।

 ⁠

अधिकारियों ने कहा कि विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में