सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में ‘बेसिल’ के पूर्व सीएमडी व अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
सीबीआई ने भ्रष्टाचार मामले में ‘बेसिल’ के पूर्व सीएमडी व अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया
नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तीन करोड़ रुपये की कथित रिश्वतखोरी और मुंबई की एक कंपनी टीजीबीएल को धोखाधड़ी से ऋण देने के संबंध में बेसिल के पूर्व अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) जॉर्ज कुरुविल्ला और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एजेंसी ने खुद प्राथमिकी दर्ज करके करीब सात महीने की जांच के बाद इस साल अप्रैल में कुरुविल्ला को गिरफ्तार किया था।
‘ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड’ (बेसिल) सूचना और प्रसारण मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र का एक उद्यम है।
अधिकारियों ने कहा कि मुंबई की एक विशेष अदालत में पेश किए गए अपने निष्कर्षों में सीबीआई ने बेसिल के तत्कालीन महाप्रबंधक डब्ल्यूबी प्रसाद, कंपनी के तत्कालीन कानूनी सलाहकार आशीष प्रताप सिंह, निजी कंपनी द ग्रीन बिलियन्स लिमिटेड (टीजीबीएल) और इसके तत्कालीन सीईओ प्रतीक कनकिया को भी नामजद किया है।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने पिछले साल सितंबर में इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी और इस साल इस मामले के सिलसिले में कुरुविल्ला, प्रसाद और कनकिया को गिरफ्तार किया था।
सीबीआई के आरोपपत्र के अनुसार, तीनों ने 10 मार्च, 2022 के एक कंसोर्टियम समझौते और आठ अप्रैल, 2022 के एक सामान्य उद्यम ऋण समझौते के तहत टीजीबीएल को 50 करोड़ रुपये का ऋण देने के बहाने बेसिल से 50 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की आपराधिक साजिश रची।
सीबीआई जांच में पता चला कि उन्होंने भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (आईआरईडीए) से 80 करोड़ रुपये का अल्पकालिक कॉर्पोरेट ऋण लिया, जिसमें से उन्होंने पुणे नगर निगम की अपशिष्ट से ऊर्जा परियोजना के लिए उद्यम ऋण के रूप में टीजीबीएल को 50 करोड़ रुपये वितरित किए।
सीबीआई प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ’50 करोड़ रुपये की यह राशि 12.50 करोड़ रुपये, 17.50 करोड़ रुपये और 20 करोड़ रुपये की तीन किस्तों में जारी की गई। पहली किस्त 8 अप्रैल, 2022, दूसरी 20 जून, 2022 और तीसरी 29- 30 दिसंबर, 2022 को जारी की गई।”
एजेंसी ने यह भी पाया कि कनकिया ने वितरित धन का उपयोग उस परियोजना में नहीं किया, जिसके लिए धनराशि जारी की गई थी। इसके बजाय, उन्होंने अधिकांश धनराशि का अपने लिए उपयोग किया।
एजेंसी ने कहा कि कनकिया ने ‘बेसिल के तत्कालीन सीएमडी व मुख्य आरोपी जॉर्ज कुरुविल्ला को अप्रैल, 2022 में दो करोड़ रुपये और अप्रैल, 2023 में एक करोड़ रुपये का अनुचित लाभ पहुंचाया।”
भाषा जोहेब दिलीप
दिलीप

Facebook



