Board has released the sample question paper of term 2

CBSE 10th-12th Exam: बोर्ड ने जारी किए टर्म 2 के सैंपल क्‍वेश्‍चन पेपर्स, फटाफट ऐसे करें डाउनलोड

CBSE 10th-12th Board Exam Term 2 Sample Papers : छात्र टर्म 2 बोर्ड एग्‍जाम में शामिल होने वाले हैं, वे अभी एग्जाम पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:52 PM IST, Published Date : January 15, 2022/12:45 pm IST

नई दिल्ली। CBSE 10th-12th Board Exam Term 2 Sample Papers: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने क्लास 10वीं और क्लास 12वीं के टर्म 2 सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। जो छात्र टर्म 2 बोर्ड एग्‍जाम में शामिल होने वाले हैं, वे अभी एग्जाम पेपर डाउनलोड कर सकते हैं।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

बोर्ड ने अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए सैंपल क्‍वेश्‍चन पेपर जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स आसान से स्टेप को फॉलो कर पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाना होगा। इसके बाद यहां दिए गए निर्देश के अनुसार आप आसानी से एग्जाम पेपर डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं..

यह भी पढ़ें: पेंसिल तोड़ देने पर गुस्साया छात्र, किया दूसरे छात्र पर चाकू से हमला

ऐसे करें डाउनलोड
स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर जाएं.
स्‍टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे सैंपल पेपर के लिंक को ओपन करें.
स्‍टेप 3: एक pdf नोटिस स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसमें 10वीं-12वीं के सैंपल पेपर लिंक दिखेंगे.
स्‍टेप 4: इन लिंक को ओपन करें और सब्‍जेक्‍ट्स की लिस्‍ट देखें.
स्‍टेप 5: सब्‍जेक्‍ट वाइस सैंपल पेपर डाउनलोड करें और प्रैक्टिस करें.

यह भी पढ़ें:  कोरोना की तीसरी लहर में बसों और ट्रेनों के लिए कोई गाइडलाइन नहीं, पूरी क्षमता के साथ हो रहा संचालन

बता दें कि टर्म 1 बोर्ड एग्‍जाम दिसंबर 2021 में पूरे हो चुके हैं जिसके लिए रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाले हैं। कैंडिडेट्स के फाइनल रिजल्‍ट टर्म 2 एग्‍जाम के बाद जारी किए जाएंगे। टर्म 2 एग्‍जाम की डेट्स अभी जारी नहीं की गई हैं।

यह भी पढ़ें: UP की तर्ज पर MP में शुरू हुआ ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ अभियान, हनुमान चालीसा के पाठ के साथ हुआ शुभारंभ