CBSE 12 वीं कक्षा की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित, 59.43 प्रतिशत छात्र हुए सफल

CBSE 12 वीं कक्षा की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित, 59.43 प्रतिशत छात्र हुए सफल

  •  
  • Publish Date - October 9, 2020 / 02:26 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

नयी दिल्ली, 9 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12 वीं कक्षा की पूरक परीक्षा के परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिये। इसमें 59.43 प्रतिशत छात्र सफल हुए हैं. सीबीएसई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘12 वीं कक्षा की पूरक परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी गई है, जो 10 अक्टूबर तक करने की योजना थी, ताकि छात्र मौजूदा शैक्षणिक वर्ष में आगे की पढ़ाई कर सकें। परिणामों की घोषणा आठ दिनों के रिकार्ड समय में की गई है। ’’

read more: 1 नवम्बर से राज्य के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास, रिक्त सीटों पर शत प्रतिशत …

इस परीक्षा के लिये कुल 1.16 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 1.05 लाख छात्र परीक्षा में बैठे। इनमें 87,849 छात्र पूरक परीक्षा में शामिल हुए, जबकि शेष छात्र अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिये इसमें शामिल हुए। नवीनतम शैक्षणिक कैलेंडर के मुताबिक कॉलेजों में नये छात्रों के लिये सत्र एक नवंबर से शुरू होगा और नामांकन प्रक्रिया अक्टूबर में संपन्न हो जाएगी।

read more: आर्मी स्कूल में 8000 शिक्षकों की भर्ती, 20 तक कर सकते हैं आवेदन

कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सख्त एहतियात के बीच देश भर में 1,268 केंद्रों पर 22 सितंबर को 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं की कंपार्टमेंटल परीक्षा शुरू हुई थी।