1 नवम्बर से राज्य के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास, रिक्त सीटों पर शत प्रतिशत प्रवेश दिलाएं: उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन | Instructions of Dhananjay Dewangan, Secretary, Higher Education Department - Online classes will start in all colleges of the state from November 1

1 नवम्बर से राज्य के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास, रिक्त सीटों पर शत प्रतिशत प्रवेश दिलाएं: उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन

1 नवम्बर से राज्य के सभी कॉलेजों में ऑनलाइन क्लास, रिक्त सीटों पर शत प्रतिशत प्रवेश दिलाएं: उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : October 9, 2020/12:29 pm IST

रायपुर: उच्च शिक्षा विभाग के सचिव धनंजय देवांगन ने 9 अक्टूबर को मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और विद्यालयों के प्राचार्यो से कॉलेजों में प्रवेश, ऑनलाइन क्लास, परीक्षा परिणाम और पाठ्यक्रमों के संबंध में चर्चा की। सचिव देवांगन ने कुलपतियों से कहा कि परीक्षा परिणाम समय पर जारी करें। विश्वविद्यालय के कुलपति शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने ने कहा कि 22 अक्टूबर तक कॉलेजों में प्रवेश की तिथि निर्धारित की गई है। राज्य के सभी कॉलेजों में कोई सीट खाली न रहे, शत प्रतिशत सीटों पर प्रवेश दिए जाएं। देवांगन ने कॉलेजों में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रवेश में प्राथमिकता देने को कहा।

Read More: केशकाल गैंगरेप: PCC चीफ मोहन मरकाम का बड़ा बयान, कहा- भाजपा समर्थित सरपंच ने मामले को दबाया

सचिव देवांगन ने कहा कि समय पर पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रमों को कम करने के लिए समिति गठित की गई है। समिति से सुझाव मिलने पर दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। कोरोना महामारी के कारण कॉलेजों में पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास की व्यवस्था की जानी है। उन्होंने कहा कि एक नवम्बर से अनिवार्य रूप से क्लास शुरू किए जाएं। देवांगन ने सभी कॉलेजों में कोरोना से सुरक्षा के सभी उपायों का कढ़ाई से पालन कराने को कहा। उन्होंने राज्य के सभी कॉलेजों में निर्माण कार्य, उपकरण खरीदी, पेंशन और अनुकम्पा नियुक्ति की भी समीक्षा की।

Read More: उपचुनाव का संग्राम: 15 से 24 अक्टूबर तक BJP का बूथ सम्मेलन, CM शिवराज, कैलाश विजयवर्गीय, सिंधिया होंगे शामिल

बैठक में कुलपतियों ने बताया कि सभी परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम अक्टूबर अंत तक घोषित किए जाएंगे। वर्तमान में मूल्यांकन का कार्य जारी हैै। कॉलेजों में शत प्रतिशत सीटों में प्रवेश हो सके इसके लिए प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि 22 अक्टूबर से बढ़ाकर 30 अक्टूबर तक करने के भी सुझाव दिए। बैठक में उच्च शिक्षा विभाग के आयुक्त शारदा वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Read More: सीएम शिवराज ने कहा- कांग्रेस ने विकास करने के बजाय बदला लिया, पहले चुनाव में रह गई थी कसर