सीबीएसई 10-12 वीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव, फरवरी में हो सकते हैं एग्जाम | CBSE Exam New Date:

सीबीएसई 10-12 वीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव, फरवरी में हो सकते हैं एग्जाम

सीबीएसई 10-12 वीं की परीक्षा तारीखों में बदलाव, फरवरी में हो सकते हैं एग्जाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:38 PM IST, Published Date : September 27, 2018/1:16 pm IST

नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की तिथि में बदलाव करने जा रहा है। इस बार बोर्ड एग्जाम फरवरी अंतिम में ही शुरू होगी। फरवरी के अंतिम सप्ताह में सबसे पहले वोकेशनल विषयों की परीक्षा होगी। मार्च के पहले सप्ताह में मुख्य विषयों की परीक्षा ली जाएगी। बोर्ड जल्द ही परीक्षा की डेट जारी करेगा। इससे पहले मुख्य विषयों की परीक्षा के बीच में ही वोकेशनल विषयों की परीक्षा होती थी। इस कारण परीक्षा अप्रैल अंतिम में जाकर समाप्त होती थी।  इससे मूल्यांकन जल्द हो पाएगा और रिजल्ट जल्दी जारी होगा। इससे पुनर्मूल्याकंन में भी मदद मिलेगा। बोर्ड ने यह बदलाव दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ दूसरे विवि में नामांकन को लेकर किया है। बोर्ड परीक्षा की तिथि सीबीएसई जल्द जारी करेगा। बोर्ड पीआरओ ने बताया कि इस बार मार्च में ही परीक्षा समाप्त करने की कोशिश की जाएगी। परीक्षा के बीच गैप भी कम रहेगा। 

यह भी पढ़ें : इन हथियारों के साथ समर्पण करने वाले नक्सलियों के लिए भी अनुग्रह राशि,जानिए रमन कैबिनेट के निर्णय

वहीं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने अक्टूबर 2018 में होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। डेट शीट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग nios.ac.in पर देखी जा सकती है। 9 अक्टूबर से शुरू होंगी और 12वीं की परीक्षाएं 8 अक्टूबर से शुरू होंगी। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो सेशन में आयोजित करता है। यानि राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय देश भर में विश्यर्थियों को मुक्त शिक्षा प्रदान करता है। यह संसथान मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा स्थापित किया गया है।  एक बार अप्रैल में और दूसरी बार अक्टूबर में परीक्षा आयोजित की जाती हैं।

वेब डेस्कIBC24

 
Flowers