CBSE Exam Alert : 12वीं की परीक्षा में छात्रों को मिलेंगे ग्रेस अंक? जानें वायरल खबर की सच्चाई

CBSE exam Alert : सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षा में ग्रेस अंक देने की फर्जी खबरों को लेकर किया आगाह

CBSE Exam Alert : 12वीं की परीक्षा में छात्रों को मिलेंगे ग्रेस अंक? जानें वायरल खबर की सच्चाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: December 14, 2021 2:12 pm IST

नयी दिल्ली,  (भाषा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही एक फर्जी ऑडियो के खिलाफ मंगलवार को छात्रों को आगाह किया, जिसमें दावा किया गया है कि 12वीं कक्षा की अकाउंटेंसी की परीक्षा में त्रुटि के कारण छात्रों को ग्रेस अंक दिए जाएंगे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

बोर्ड ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘यह बोर्ड के संज्ञान में लाया गया है कि परीक्षा नियंत्रक के नाम से एक ऑडियो संदेश का कथित हवाला देते वाली फर्जी रिपोर्ट प्रसारित हो रही है जिसमें दावा किया गया है कि 12वीं कक्षा के अकाउंटेंसी की पहली टर्म की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा में छह ग्रेस अंक तक दिए जाएंगे।’’

 ⁠

यह भी पढ़ें: महिला टीचर शेयर कर बैठी खुद का न्यूड वीडियो.. छात्रों सहित कई लोगों ने देखा.. हटाईं गई टीचर

उसने कहा, ‘‘खबरों में प्रकाशित सामग्री पूरी तरह निराधार और झूठी है। किसी भी रिपोर्टर ने इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक, सीबीएसई से बात नहीं की और बोर्ड ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। अत: सीबीएसई जनता को अपने निहित स्वार्थों वाली ऐसी अपुष्ट खबरों के जाल में न फंसने को लेकर आगाह करती है।’’

यह भी पढ़ें:  घटना नहीं ‘पूर्व नियोजित साजिश’ थी लखीमपुर खीरी की घटना, SIT ने किया सनसनीखेज खुलासा

कथित ऑडियो संदेश में नियंत्रक ने कहा, ‘‘छात्रों चिंता मत करो, अगर आपने 31 सवालों में से 28 का सही जवाब दिया है तो आपको करीब 38 अंक मिलेंगे। सीबीएसई छात्रों को छह ग्रेस अंक तक देगी।’’

यह भी पढ़ें:  PSC छात्रों को रिजल्ट के लिए जनवरी तक करना होगा इंतजार, 46 याचिकाओं पर सुनवाई कर रही हाईकोर्ट

इससे एक दिन पहले बोर्ड ने 10वीं कक्षा की एक परीक्षा के प्रश्न पत्र में लैंगिक रूढ़िवादिता और प्रतिगामी नियमों पर आलोचनाएं होने के बाद कहा था कि उसने परीक्षा के पर्चे से विशेष गद्यांश और उससे जुड़े प्रश्नों को हटा दिया गया है और वह उक्त प्रश्नों के लिए छात्रों को पूर्ण अंक प्रदान करेगा। बोर्ड ने प्रश्नपत्र तैयार करने की प्रक्रिया की पूरी समीक्षा करने और उसे मजबूत करने के लिए एक समिति गठित करने की भी घोषणा की थी।

यह भी पढ़ें: टॉयलेट की दीवार खोद रहा था प्लंबर, अचानक दीवार से झड़ने लगे कैश.. इतने मिले नोट की बेहोश हो गया शख्स


लेखक के बारे में