सीडीएस चौहान, सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने राष्ट्रपति को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संबंधी जानकारी दी

सीडीएस चौहान, सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने राष्ट्रपति को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संबंधी जानकारी दी

सीडीएस चौहान, सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने राष्ट्रपति को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संबंधी जानकारी दी
Modified Date: May 14, 2025 / 12:21 pm IST
Published Date: May 14, 2025 12:21 pm IST

( तस्वीर सहित )

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को बुधवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संबंधी जानकारी दी।

भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत छह और सात मई की दरमियानी रात पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर सटीक हमले किए। पहलगाम में हुए हमले में 26 लोग मारे गए थे।

 ⁠

राष्ट्रपति भवन ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए. पी. सिंह एवं नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की और उन्हें ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संबंधी जानकारी दी।’’

राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों की उस वीरता और समर्पण की सराहना की जिसके कारण आतंकवाद के विरुद्ध प्रतिक्रिया के दौरान भारत को शानदार सफलता मिली।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में