भुवनेश्वर, 28 दिसंबर (भाषा) मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ओडिशा में 29 दिसंबर को प्रस्तावित बूथ स्तर अधिकारिओं (बीएलओ) के साथ बैठक को रद्द करके रविवार को अचानक नयी दिल्ली वापस लौट गए। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी
सूत्रों के अनुसार ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर गए कुमार अपने पिता के साथ हुए एक बड़े हादसे के कारण लौट आए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कुमार विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) की घोषणा से पहले बीएलओ से चर्चा करने के लिए फिर से राज्य का दौरा कर सकते हैं।
कुमार ने अचानक दौरा खत्म करने पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि ओडिशा की कला, वास्तुकला, मेहमाननवाजी और प्राकृतिक सुंदरता ने उनपर गहरी छाप छोड़ी है। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि वह निश्चित रूप से फिर से राज्य का दौरा करेंगे।
शनिवार को यहां पहुंचने पर कुमार ने कहा था कि वह ओडिशा में भगवान जगन्नाथ के दर्शन के लिए आए हैं और साथ ही बूथ स्तर के अधिकारियों से मिलने का भी उनका कार्यक्रम हैं।
पहले के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, कुमार को सोमवार को अपराह्न तीन बजे भुवनेश्वर में खुर्दा और कटक जिलों के लगभग 700 बीएलओ से बातचीत करनी थी।
भाषा जोहेब संतोष
संतोष