बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर केद्रीय बलों की होगी तैनाती: चुनाव आयोग
बंगाल में प्रथम चरण के चुनाव के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर केद्रीय बलों की होगी तैनाती: चुनाव आयोग
कोलकाता, (भाषा) चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सभी मतदान केंद्र संवेदनशील हैं और वहां केद्रीय बल तैनात किये जायेंगे।
Read More News: 14-15 मार्च को गोवा में शादी के बंधन में बंधेंगे जसप्रीत बुमराह? जानिए कौन है हसीना जिसके साथ लेंगे सात फेरे
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती से स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग 27 मार्च को पहले चरण के मतदान में केंद्रीय बलों की कम से कम 415 कंपनियां तैनात करेगा।
Read More News: कांग्रेस विधायक से डेढ़ लाख की ठगी, चेक के जरिए तीन बार निकाले खाते से पैसे
अधिकारी के अनुसार पिछले एक साल से राज्य में हिंसा बढ़ गयी है और आयोग इसी बात को लेकर चिंतिंत है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘ …स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए हमने उन सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय बल तैनात करने का फैसला किया है, जहां 27 मार्च को पहले चरण में वोट डाले जायेंगे।’’
Read More News: शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 अप्रैल से शुरू होगा डॉक्यूमेंट का वेरिफिकेशन

Facebook



