पटना हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार के लिए केंद्र बार-बार अतिरिक्त भूमि का अनुरोध कर रहा : नायडू
पटना हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार के लिए केंद्र बार-बार अतिरिक्त भूमि का अनुरोध कर रहा : नायडू
नयी दिल्ली, आठ दिसंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को राज्यसभा में कहा कि पटना हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार की जरूरत है और सरकार सभी सुरक्षा जोखिम आकलनों के आधार पर हवाई अड्डे का संचालन करते हुए बिहार सरकार से बार-बार अतिरिक्त भूमि का अनुरोध कर रही है।
नायडू के अनुसार, लोड पेनाल्टी (विमान के कुल भार में अनिवार्य कमी करना) के कारण पटना हवाई अड्डे का वर्तमान रनवे कई प्रकार के विमानों के संचालन के लिए उपयुक्त नहीं है; हालांकि, मंत्रालय सभी सुरक्षा आकलनों को ध्यान में रखते हुए संचालन का प्रबंधन कर रहा है।
नायडू ने यह टिप्पणी प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह के पूरक सवालों के जवाब में की।
उन्होंने कहा, ‘‘हम लगातार राज्य सरकार से संपर्क कर रहे हैं क्योंकि ज़मीन राज्य का विषय है। हम वहां रनवे का विस्तार करना चाहते हैं।’’
मंत्री ने कहा कि पटना हवाई अड्डे के एक ओर रेलवे ट्रैक है, दूसरी ओर एक चिड़ियाघर और एक ऐतिहासिक स्मारक है। उन्होंने कहा, ‘‘हम ज़मीन के लिए लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हैं। अगर हमें पर्याप्त ज़मीन मिलती है, जिसका हमने पहले ही अनुरोध किया है, और राज्य सरकार हमें यह उपलब्ध कराती है, तो निश्चित रूप से, हम वहां रनवे का विस्तार कर सकते हैं।’’
उन्होंने कहा कि पटना हवाई अड्डे पर बड़े विमानों के संचालन के अलावा सरकार अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू करना चाहती है, जिसकी राज्य में मांग है।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ऐसा करने के लिए, हमें निश्चित रूप से एक लंबे रनवे की आवश्यकता है।’’
भाषा अविनाश नरेश
नरेश

Facebook



