केंद्र ने पराली नहीं जलाने पर किसानों को प्रोत्साहन राशि देने में सहायता करने से इनकार किया : मान

केंद्र ने पराली नहीं जलाने पर किसानों को प्रोत्साहन राशि देने में सहायता करने से इनकार किया : मान

  •  
  • Publish Date - September 10, 2022 / 09:20 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

चंडीगढ़, 10 सितंबर (भाषा) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने पराली नहीं जलाने पर किसानों को नकद प्रोत्साहन राशि देने में सहायता करने संबंधी राज्य सरकार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।

राज्य सरकार ने धान उत्पादकों को प्रति एकड़ 2500 रुपये देने का प्रस्ताव रखा था। उसने सुझाव दिया था कि केंद्र 1,500 रुपये प्रति एकड़ का भुगतान करेगा, जबकि 1,000 रुपये प्रति एकड़ पंजाब और दिल्ली सरकारें वहन करेंगी।

पंजाब और हरियाणा में पराली जलाना राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर और नवंबर में वायु प्रदूषण के स्तर में खतरनाक वृद्धि के कारणों में से एक है।

मान ने शनिवार को एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘हमने केंद्र को पत्र लिखा था कि वह पराली जलाने के मुद्दे पर हमारी मदद करे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन केंद्र ने हमारी मांग को ठुकरा दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे हालांकि कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर केंद्र सरकार समर्थन नहीं कर रही है, तो इसका मतलब यह नहीं है कि हम कुछ नहीं करेंगे।’’

मान ने कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों से समस्या के समाधान के लिए कोई और तरीका निकालने के लिए कहा है।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप