केंद्र ने आतंकवाद-रोधी अभियानों की जिम्मेदारी संभालने के लिए सीआरपीएफ की तीन बटालियन जम्मू भेजीं

केंद्र ने आतंकवाद-रोधी अभियानों की जिम्मेदारी संभालने के लिए सीआरपीएफ की तीन बटालियन जम्मू भेजीं

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 09:22 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 09:22 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) केंद्र ने आतंकवाद-रोधी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के मकसद से जम्मू क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की तीन बटालियन की तैनाती का आदेश दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि ये बटालियन उधमपुर और कठुआ ज़िलों में तैनात राष्ट्रीय राइफल्स (सेना) इकाइयों का कार्यभार संभालेंगी तथा सेना की इन इकाइयों को नए कार्यभार सौंपे जाएंगे।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जम्मू क्षेत्र में सीआरपीएफ इकाइयों की तैनाती एक नयी सुरक्षा रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत आंतरिक इलाकों की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन बलों को सौंपने का प्रस्ताव है, जबकि सेना की इकाइयों को नियंत्रण रेखा (एलओसी) और चीन के साथ लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए तैनात किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए सीआरपीएफ की तीन बटालियन भेजी जा रही हैं, जिनमें से प्रत्येक में लगभग 800 जवान कार्यरत हैं।

सूत्रों ने बताया कि एक बार जब दो चयनित जिलों में सीआरपीएफ की तैनाती पूरी हो जाएगी, तो कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों सहित अन्य इलाकों को अर्धसैनिक बल को सौंप दिया जाएगा।

भारत-पाकिस्तान के बीच 2,289 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) में से करीब 485 किलोमीटर का हिस्सा जम्मू क्षेत्र के अंतर्गत है। इसके अलावा नियंत्रण रेखा (एलओसी) का एक छोटा हिस्सा भी इस क्षेत्र में शामिल है।

भाषा यासिर सुरेश

सुरेश