गाजा में इजराइली कार्रवाई को रोकने के लिए दबाव बनाए केंद्र सरकार: माकपा

गाजा में इजराइली कार्रवाई को रोकने के लिए दबाव बनाए केंद्र सरकार: माकपा

गाजा में इजराइली कार्रवाई को रोकने के लिए दबाव बनाए केंद्र सरकार: माकपा
Modified Date: May 20, 2025 / 06:58 pm IST
Published Date: May 20, 2025 6:58 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के पोलित ब्यूरो ने गाजा में जारी इजराइली सैन्य कार्रवाई पर मंगलवार को दुख जताया और कहा कि केंद्र सरकार को इसे रोकने के लिए इजराइल पर दबाव डालना चाहिए।

माकपा ने एक बयान में कहा कि पोलित ब्यूरो इजराइली हमलों को तत्काल रोकने और युद्धविराम लागू करने की मांग करता है।

वामपंथी पार्टी ने कहा कि सिर्फ बीते अप्रैल महीने में ही इजराइल के हवाई और जमीनी हमलों में ‘‘2,037 फलस्तीनी मारे गए’’ और पिछले दो दिन में ‘‘200 से अधिक फलस्तीनियों’’ की जान चली गई।

 ⁠

माकपा ने दावा किया कि सात अक्टूबर, 2023 से अब तक कुल 53,384 फलस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से 94 प्रतिशत आम नागरिक थे और इनमें भी 51 प्रतिशत बच्चे, 16 प्रतिशत महिलाएं और आठ प्रतिशत बुजुर्ग थे।

इसने कहा कि भारत सरकार को इजराइल की आक्रामक कार्रवाई को रोकने के लिए उस पर दबाव डालना चाहिए।

भाषा हक हक नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में