केंद्र ने नौ लाख लोगों के बायोमैट्रिक्स को ‘अनलॉक’ किया, अब जारी हो सकेगा आधार: शर्मा
केंद्र ने नौ लाख लोगों के बायोमैट्रिक्स को ‘अनलॉक’ किया, अब जारी हो सकेगा आधार: शर्मा
(फाइल फोटो के साथ)
गुवाहाटी, 18 सितंबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने बुधवार को कहा कि केंद्र ने असम में एनआरसी (राष्ट्रीय नागरिक पंजी) के दौरान प्रभावित 9 लाख से अधिक लोगों के बायोमेट्रिक्स को ‘अनलॉक’ (रोक हटा ली है) कर दिया है और उन्हें आधार कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
शर्मा ने कहा कि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) प्रयोग के तौर पर 23 सितंबर से तिनसुकिया में ऐसे 12,000-13,000 आधारकार्ड भेजेगा।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) असम के 9.35 लाख ‘एनआरसी- (बायोमेट्रिक इंरोलमेंट) बीएमई’ ‘ब्लॉक’ (रोक लगाये गए) मामलों के सिलसिले में ‘बायोमेट्रिक्स’ पर से रोक हटा रहा है। अबतक पांच लाख आधारकार्ड तैयार किये गये हैं।’’
उन्होंने कहा कि वह इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रति आभार जताते हैं।
उन्होंने कहा कि स्थिति का पता लगाने के लिए लोग प्राधिकरण की वेबसाइट पर ‘अक्सर पूछे जाने प्रश्न’ कॉलम देख सकते हैं या उसके हेल्पलाइन नंबर पर 1947 पर कॉल कर सकते हैं, वे यूआईडीएआई को एक मेल करके भी संपर्क कर सकते हैं।
शर्मा ने पहले कहा था कि केंद्र ने प्राधिकरण को आधारकार्ड जारी करने को कहा है क्योंकि यह स्थापित हो गया है कि ‘एनआरसी में नाम शामिल करने और आधारपंजीकरण के बीच कोई सहसंबंध नहीं है।’
उन्होंने कहा कि फरवरी से अगस्त 2019 के बीच कुल 9,35,682 लोगों ने आधार कार्ड के लिए ‘बायोमेट्रिक्स’ आधार केंद्रों पर जमा किए थे, जो एनआरसी केंद्र भी थे और भ्रम के कारण इन लोगों के ‘बायोमेट्रिक्स’ को ‘लॉक’ कर दिया गया था (यानी उस पर रोक लगा दी थी)। उन्होंने कहा कि इन नागरिकों को इस कारण दिक्कत हुई।
भाषा राजकुमार अमित
अमित

Facebook



