कारगिल पर्वतीय परिषद के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अब्दुल्ला से मुलाकात की

कारगिल पर्वतीय परिषद के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अब्दुल्ला से मुलाकात की

कारगिल पर्वतीय परिषद के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री अब्दुल्ला से मुलाकात की
Modified Date: January 6, 2026 / 07:58 pm IST
Published Date: January 6, 2026 7:58 pm IST

जम्मू, छह जनवरी (भाषा) लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (कारगिल) के अध्यक्ष मोहम्मद जाफर अखून ने मंगलवार को यहां जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से मुलाकात की और दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों से संबंधित पारस्परिक हित वाले मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बातचीत के दौरान अखून ने जम्मू कश्मीर के शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के इच्छुक लद्दाख के छात्रों की चिंताओं पर प्रकाश डाला और उनके शैक्षणिक भविष्य को समर्थन देने के लिए निरंतर सहयोग के महत्व पर जोर दिया।

उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

 ⁠

अखून ने जम्मू कश्मीर में लद्दाखी बस्तियों से संबंधित मुद्दों को भी उठाया और निवासियों के लिए बुनियादी नागरिक सुविधाओं और आवश्यक व्यवस्थाओं की आवश्यकता पर जोर दिया।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में