Chandigarh University MMS Case : पहले वायरल हुए वीडियो, अब क्लासेस सस्पेंड, छात्रों के हंगामे के बीच यूनिवर्सिटी प्रबंधन का बड़ा फैसला

Chandigarh University MMS Case : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में बीती रात डेढ़ बजे तक जमकर

  •  
  • Publish Date - September 19, 2022 / 09:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

मोहाली : Chandigarh University MMS Case : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर वायरल करने के मामले में बीती रात डेढ़ बजे तक जमकर हंगामा हुआ। छात्रों ने डीआईजी और प्रशासन द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने के बाद अपना प्रदर्शन खत्म किया। इसी बीच एक और बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। वीडियो वायरल होने के मामले के तूल पकड़ने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने क्लासेज सस्पेंड करने का ऐलान किया है। वहीं छत्रों के परिजन उनको लेने के लिए पहुंच रहे हैं।

यह भी पढ़े : 30 से अधिक IAS अफसरों का तबादला आदेश जारी, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर

यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने एक सप्ताह के लिए सस्पेंड की क्लासेस

Chandigarh University MMS Case : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने छात्रों को उनकी हर समस्या हल करने का आश्वासन दिया है। छात्रों ने हॉस्टल के सभी वार्डनों को बदलने की भी मांग की है। यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने मामले के लिए छात्रों से एक कमेटी बनाने की अपील की थी, जिसके बाद बाद एक कमेटी का गठन करने का भी निर्णय लिया गया है। इसमें छात्रों के अलावा चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी प्रबंधन के अधिकारी भी शामिल होंगे। प्रदर्शन खत्म होने के बाद यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने एक सर्कुलर जारी कर 19 से 24 सितंबर तक एक सप्ताह के लिए क्लासेज सस्पेंड करने का ऐलान किया है। इस दौरान टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को आम दिनों की तरह कार्यालय में रिपोर्ट करने को कहा गया है। .

यह भी पढ़े : मक्का में हैं मक्केश्वर महादेव! शंकराचार्य निश्चलानंद का बड़ा बयान, कहा- हिंदू राष्ट्र बनने की तैयारी में हैं 15 देश, भारत का है इंतजार

बच्चों को लेने पहुंच रहे हैं अभिभावक

Chandigarh University MMS Case : चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में खराब हुए माहौल के बीच छात्र-छात्राएं अपने घरों को वापस लौट रहे हैं। कुछ अभिभावक रविवार देर रात ही अपने बच्चों को घर ले जाने के लिए पहुंचे थे। गौरतलब है कि हॉस्टल की एक लड़की पर कथित तौर पर अन्य लड़कियों के कुछ वीडियो बनाने के आरोप लगे हैं। हालांकि पुलिस और कॉलेज प्रबंधन ने इस बात से इनकार किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें