जेईई मुख्य परीक्षा के तारीखों में बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा

जेईई मुख्य परीक्षा के तारीखों में बदलाव, अब इस दिन होगी परीक्षा :Changes in the dates of JEE Main exam, now the exam will be held on this day

  •  
  • Publish Date - March 14, 2022 / 08:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, Changes in the dates of JEE Main exam राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने इस साल की जेईई-मुख्य परीक्षा के पहले सत्र की तारीखों में बदलाव किया है।अधिकारियों ने बताया कि 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की तारीखों से टकराव के कारण ये बदलाव किया गया है। अब जेईई-मुख्य परीक्षा 21, 24, 25 और 29 अप्रैल को होगी। पूर्व में परीक्षा के पहले सत्र के लिए 16 से 21 अप्रैल की तारीख तय की गई थी।

Read more :  योगी कैबिनेट में इन नेताओं को मिल सकती है जगह, चुनाव हारने के बाद भी केशव प्रसाद मौर्य को बनाया जा सकता है डिप्टी सीएम

Changes in the dates of JEE Main exam एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं से तारीखों के टकराने के कारण कई उम्मीदवारों ने पहले सत्र की परीक्षा तिथियों में बदलाव का अनुरोध किया है।

Read more :  कर्जमाफी का ऐलान.. होली से पहले किसानों को मिली बड़ी सौगात, 900 करोड़ से अधिक का कर्ज होगा माफ 

उन्होंने कहा कि इस मांग के मद्देनजर एनटीए ने जेईई-मुख्य परीक्षा के पहले सत्र की तारीखों में बदलाव का निर्णय किया। वहीं, परीक्षा का दूसरे सत्र 24 से 29 मई को आयोजित किया जाएगा।