Chardham Yatra 2024: यमुनोत्री धाम पर पहुंचे क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु, पुलिस प्रशासन ने लोगों से की यात्रा स्थगित करने की अपील
Chardham Yatra 2024: यमुनोत्री धाम पर पहुंचे क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु, पुलिस प्रशासन ने लोगों से की यात्रा स्थगित करने की अपील
Chardham Yatra 2024:
उत्तरकाशी-उत्तराखंड।Chardham Yatra 2024: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड के सभी चार धामों- केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा शुरू हो गई है। पहले ही दिन केदारनाथ में रिकॉर्ड संख्या में 32 हजार श्रद्धालु पहुंचे। इस बीच यात्रा के पहले दिन यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। जिस वजह से सभी व्यवस्थाएं फैल हो गई है। तो वहीं 2 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक श्रद्धालु खड़े हुए है। जिससे की रास्ता पूरा जाम हो गया है। तो वहीं इस बीच अब पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस समय उत्तरकाशी न पहुंचे और अपनी यात्री स्थगित कर दें।
Chardham Yatra 2024: यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही भारी संख्या में लोग उत्तरकाशी पहुंच गए है, जिस वजह से सभी व्यवस्थाएं फैल हो गई है। तो वहीं 2 किलोमीटर से ज्यादा दूरी तक श्रद्धालु खड़े हुए है। जिससे की रास्ता पूरा जाम हो गया है। लोगों के आगे बढ़ने की जगह भी नहीं बची हैं। वहीं घंटों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु एक ही जगह पर खड़े हुए है, लोग उत्तरकाशी में व्यवस्थाओं पर जमकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। तो वहीं इस बीच अब पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस समय उत्तरकाशी न पहुंचे और अपनी यात्री स्थगित कर दें। तो वहीं चार धाम यात्रा की तैयारियों पर सवाल उठ रहे हैं।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



