आर्थिक संकट से ध्यान भटकाने के लिए सोनिया, राहुल के खिलाफ दाखिल किया गया आरोप पत्र: कांग्रेस |

आर्थिक संकट से ध्यान भटकाने के लिए सोनिया, राहुल के खिलाफ दाखिल किया गया आरोप पत्र: कांग्रेस

आर्थिक संकट से ध्यान भटकाने के लिए सोनिया, राहुल के खिलाफ दाखिल किया गया आरोप पत्र: कांग्रेस

Edited By :  
Modified Date: April 16, 2025 / 05:17 PM IST
,
Published Date: April 16, 2025 5:17 pm IST

नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को आरोप लगाया कि जनता के मुद्दों, विदेश नीति और आर्थिक संकट से ध्यान हटाने के लिए उसके शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘पिछले दो दिन से प्रतिशोध, उत्पीड़न और धमकी देने की राजनीति जारी है। कांग्रेस नेतृत्व खासतौर पर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया गया।’

उन्होंने आरोप लगाया कि जनता के मुद्दों, विदेश नीति और आर्थिक संकट से ध्यान हटाने के लिए यह सब किया जा रहा है।

रमेश ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का संदर्भ देते हुए कहा कि इस प्रतिशोध की राजनीति के सूत्रधार दो व्यक्ति हैं।

उन्होंने कहा कि ‘मेक इन इंडिया’ विफल हो गया तो अब ‘फेक इन इंडिया’ के जरिए फर्जी विमर्श गढ़ा जा रहा है।

रमेश ने कहा, ‘हमें चुप नहीं किया जा सकता। हम जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे।’

पार्टी के वरिष्ठ नेता और अधिवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि यह इतना अजीबो गरीब मामला है कि एक रुपये का लेनदेन नहीं हुआ, लेकिन धनशोधन का आरोप लगा दिया गया।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह मामला तो दुनिया का आठवां अजूबा है।

ईडी ने ‘नेशनल हेराल्ड’ मामले में धनशोधन के आरोप में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है।

विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने ने नौ अप्रैल को दाखिल आरोप-पत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की।

भाषा हक अविनाश मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)