नक्सली संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर के दस्ते के साथ चतरा पुलिस की मुठभेड़

नक्सली संगठन टीएसपीसी के जोनल कमांडर के दस्ते के साथ चतरा पुलिस की मुठभेड़

  •  
  • Publish Date - January 7, 2023 / 12:31 AM IST,
    Updated On - January 7, 2023 / 12:31 AM IST

चतरा, छह जनवरी (भाषा) झारखंड में चतरा जिले व पलामू जिले के मध्य चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में चतरा पुलिस की शुक्रवार को नक्सली संगठन ‘टीएसपीसी’ के इनामी जोनल कमांडर आरिफ के दस्ते के साथ मुठभेड़ हो गयी। हालांकि, नक्सली जंगल का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल रहे।

चतरा के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि चतरा जिला व पलामू जिला के सीमावर्ती इलाकों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए टीएसपीसी के नक्सली बड़ी संख्या में एकत्रित हैं। सूचना के आलोक में एक टीम का गठन किया गया।

रंजन ने बताया कि टीम को देखते ही नक्सलियों ने गोली चलानी प्रारंभ कर दी जबकि जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले।

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।

भाषा सं इन्दु शफीक

शफीक