Cheap Liquor In Branded Bottles : ब्रांडेड बोतल में मिल रही सस्ती शराब, राजधानी से लगे पब में चल रहा मिलावटखोरी का गोरखधंधा, टीम ने दी दबिश और फिर…

Cheap Liquor In Branded Bottles : ब्रांडेड शराब पीने का शौक है तो सावधान हो जाइए। बड़े बड़े पब में भी मिलावटखोरी हो रही है।

Cheap Liquor In Branded Bottles : ब्रांडेड बोतल में मिल रही सस्ती शराब, राजधानी से लगे पब में चल रहा मिलावटखोरी का गोरखधंधा, टीम ने दी दबिश और फिर…

Chhattisgarh Me Cash Less Sharab Kharidi

Modified Date: September 22, 2023 / 02:02 pm IST
Published Date: September 22, 2023 1:53 pm IST

नई दिल्ली : Cheap Liquor In Branded Bottles : ब्रांडेड शराब पीने का शौक है तो सावधान हो जाइए। बड़े बड़े पब में भी मिलावटखोरी हो रही है। पब मालिक ब्रांडेड बोतल में घटिया शराब भर रहे हैं और डिमांड के मुताबिक ग्राहकों को परोस भी रहे हैं। इसी तरह का एक मामला देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के पब में देखने को मिला है। यह खुलासा गुप्त सूचना के आधार पर हुई एक्साइज डिपार्टमेंट की छापेमारी के दौरान हुआ है।

यह भी पढ़ें : Honor X40 GT Racing Edition: हॉनर ने लॉन्च किया 19GB रैम वाला धमाकेदार स्मार्टफोन, कम दाम में मिलेंगे तगड़े फीचर्स 

एक्साइज विभाग ने दी पब में दबिश

Cheap Liquor In Branded Bottles : गौतमबुद्ध नगर के जिला एक्साइज अफसर सुबोध कुमार श्रीवास्तव के मुताबिक गार्डेन गलेरिया मॉल स्थित एक पब के बारे में लगातार शिकायतें आ रही थीं। इसी शिकायत के आधार पर विभाग की टीम ने बीते मंगलवार की रात दबिश दी। पुलिस के साथ हुई इस संयुक्त कार्रवाई में पूरा गड़बड़झाला पकड़ में आ गया। इसके बाद विभागीय टीम ने पब के दो कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है।

 ⁠

इसी के साथ विभाग ने इस पब का लाइसेंस रद्द करने की कवायद शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि इस पब में सस्ती शराब को ब्रांडेड शराब की बोतलों में भरा जा रहा था। वहीं ग्राहकों की डिमांड पर यही सस्ती शराब ब्रांडेड के नाम पर परोसी भी जा रही थी। उन्होंने बताया कि टीम ने इस दबिश के दौरान मौके से 293 बोतल विदेशी शराब और 395 बीयर की केन बरामद हुई है।

यह भी पढ़ें : Balod News: राष्ट्रीय राज मार्ग के चौड़ीकरण का काम हुआ बंद, बारिश के कारण वाहन चालकों को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना, जाने क्या है मामला

जांच के लिए भेजा गया सैंपल

Cheap Liquor In Branded Bottles : टीम ने यह पूरी खेप सीज कर सैंपल जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पब के कर्मचारी किचन के एक हिस्से में यह गडबड़झाला कर रहे थे। उन्होंने बताया कि पब से गिरफ्तार किए गए कर्मचारियों की पहचान दिनाजपुर पश्चिम बंगाल के रहने वाले मोहम्मद नवाज और राय बरेली उत्तर प्रदेश के रहने वाले महेश कुमार के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि फिलहाल इन आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं पब का लाइसेंस रद्द करने की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.