कुंभ मेले से लौटने पर कोविड-19 की जांच कराएं दिल्ली निवासी: डीडीएमए

कुंभ मेले से लौटने पर कोविड-19 की जांच कराएं दिल्ली निवासी: डीडीएमए

कुंभ मेले से लौटने पर कोविड-19 की जांच कराएं दिल्ली निवासी: डीडीएमए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 pm IST
Published Date: March 17, 2021 10:33 am IST

नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने हरिद्वार में आयोजित होने वाले कुंभ मेले में शामिल होने वाले दिल्लीवासियों को वापस आने पर कोविड-19 संबंधी आरटी-पीसीआर जांच कराने और अपने स्वास्थ्य पर स्वयं नजर रखने की सलाह दी है।

डीडीएमए ने परामर्श जारी कर मेले में भाग लेने वाले लोगों से अतिरिक्त एहतियान बरतने और प्राधिकारियों द्वारा जारी कोविड-19 संबंधी निर्देशों का पालन करने को कहा है।

परामर्श में कहा गया है कि एक अप्रैल से शुरू हो रहे मेले में दिल्ली से बड़ी संख्या में तीर्थयात्रियों के जाने की संभावना है।

 ⁠

इसमें कहा गया है, ‘‘उत्तराखंड सरकार की सलाह के अनुसार, हरिद्वार के कुंभ मेले में शामिल होने वाले सभी दिल्लीवासी कोविड-19 वैश्विक महामारी के मद्देनजर अतिरिक्त एहतियात बरतें।’

दिल्ली के तीर्थयात्रियों को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और उत्तराखंड सरकार के सभी प्रासंगिक निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है, ताकि कुंभ मेले के दौरान महामारी को फैलने से रोका जा सके।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में