maharashtra politics
maharashtra politics : मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। दो धड़ों में बंटी एनसीपी और उसके नेता अब एक दूसरे पर सीधा हमला कर रहे हैं। दोनों धड़ों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी कड़ी में बीते दिन यानी रविवार को बीड में एक जनसभा के दौरान एनसीपी अजित पवार गुट के नेता छगन भुजबल ने शरद पवार पर बड़ा हमला किया।
एनसीपी के दिग्गज नेता छगन भुजबल ने खुलासा करते हुए कहा है कि शरद पवार ने ही कहा था कि दिल्ली जाइए और उनसे मंत्री पद मांगिए। जाहिर है इस बयान के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में उबाल आ सकता है। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष एकजुट होने के लिए अपने INDIA गठबंधन को धार दे रहा है। इस गुट की तीसरी बैठक जल्द ही मुंबई में होने वाली है, लेकिन इससे पहले ही महाराष्ट्र के दिग्गज नेता शरद पवार को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
maharashtra politics : गौरतलब है कि बीते दिन बीड़ में हुई जनसभा में बोलते हुए एनसीपी नेता छगन भुजबल शरद पवार के खिलाफ बयान दिया। एनसीपी प्रमुख शरद पवार पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि हमें शरद पवार ने ही बीजेपी से मंत्री पद को लेकर चर्चा करने को प्रेरित किया था। उन्होंने मंच से ही शरद पवार से सवाल करते हुए कहा था कि आप बताइए कि 2014 से अब तक क्या हुआ है। भुजबल ने कहा कि आपने ही अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल और जयंत पाटिल को दिल्ली जाने को कहा था।