CM Vishnudeo Sai meets PM Modi: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…जानें

प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान साय के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे।

CM Vishnudeo Sai meets PM Modi: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा…जानें

CM Vishnudeo Sai meets PM Modi

Modified Date: December 23, 2023 / 05:18 pm IST
Published Date: December 23, 2023 3:31 pm IST

CM VishnuDeo Sai meets PM Modi: नयी दिल्ली, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चुनावी वादों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात के दौरान साय के साथ राज्य के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा भी मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने मोदी को राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों से अवगत कराया। सूत्रों ने बताया कि उन्होंने राज्य मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा की।

 ⁠

read more: Mokshada Ekadashi Rashifal : आज है साल की आखिरी एकादशी? इन राशियों पर बरसेगी भगवान विष्णु की कृपा, जातकों को मिलेगा बहुत सारा धन..

साय ने ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री से मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ के विकास, प्रगति और जनहित से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की और उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया।

मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में भाजपा की डबल इंजन सरकार निश्चित ही प्रदेश में सेवा, सुशासन, जनकल्याण एवं विकास के नये कीर्तिमान स्थापित करेगी। ’’

राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हराकर भारतीय जनता पार्टी पांच साल बाद सत्ता में वापस आई है। राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख आदिवासी चेहरे साय ने पिछले सप्ताह 13 दिसंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

read more: Lok Sabha Election 2024: आर-पार की लड़ाई के मूड में अटल बिहारी वाजपेई के भांजे, लोकसभा चुनाव के लिए ठोकी ताल

इससे पहले दिन में साय ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से शिष्टाचार भेंट की और संवैधानिक प्रक्रिया के बारे में उनके विचारों तथा ज्ञान को ‘निश्चित रूप से प्रभावी’ बताया।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ आज माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ से नयी दिल्ली स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की। संवैधानिक प्रक्रिया के बारे में उनके उत्कृष्ट विचार और ज्ञान निश्चित रूप से प्रभावशाली हैं। ’’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com