छत्तीसगढ़: ‘बैड टच’ करते हैं प्रधानपाठक, स्कूली छात्राओं की बातें सुन हिल जाएंगे आप
राजिम के शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक स्कूल कोपरा के प्रधानपाठक के ऊपर मारपीट करने व छेड़खानी करने का आरोप स्कूल की छात्र छात्राओं ने लगाया है। स्कूली बच्चों का कहना है कि प्रधानपाठक छात्राओं को बैड टच करते हैं।
Chhattisgarh Headmaster does ‘bad touch: राजिम। राजिम के शासकीय नवीन पूर्व माध्यमिक स्कूल कोपरा के प्रधानपाठक के ऊपर मारपीट करने व छेड़खानी करने का आरोप स्कूल की छात्र छात्राओं ने लगाया है। स्कूली बच्चों का कहना है कि प्रधानपाठक छात्राओं को बैड टच करते हैं।
राजिम में छात्राओं ने कहा क प्रधानपाठक से दूर जाने पर उनके हाथ को पकड़ कर खींचते हैं। साथ ही प्रधानपाठक दिनभर गुटखा खाते रहते हैं व यहां वहां थूंकते रहते हैं जिसके छींटे बच्चों के मुंह पर भी आते रहता है, साथ ही वे बच्चों के साथ मारपीट भी करते हैं, जिससे बच्चे व पालक बेहद परेशान हैं।
मामले की शिकायत होने पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर चंद्रशेखर मिश्रा व विकासखंड स्रोत समन्वयक फिंगेश्वर टिकेंद्र यादव को जांच के लिये स्कूल में भेजा गया है, वे शाला प्रबंधन समिति व स्कूल के अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में जांच कर रहे हैं। सभी छात्र छात्राओं का लिखित बयान दर्ज किया गया है।
Chhattisgarh Headmaster does ‘bad touch: छात्र छात्राओं के लगाये गये आरोप पर प्रधानपाठक का कहना है कि बच्चों को बरगलाया गया है, उनके द्वारा लगाये जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं। तो वहीं जांच अधिकारी बीईओ फिंगेश्वर से बयान लेने की कोशिश की गयी किंतु उन्होंने यह कहकर बयान देने से मना कर दिया कि वे अभी जांच कर रहे हैं। जांच पूरा होने तक जिला के उच्च अधिकारियों के द्वारा बयान देने से मना किया गया है, जांच पूरी होने के बाद ही बयान दिया जायेगा।
read more: पूर्व कोसोवो विद्रोही कमांडर को 1999 में हुई हत्या का दोषी ठहराया गया

Facebook



