Chhattisgarh Naxal Attack Update: CM योगी ने जवानों के शहादत पर जताया दुख, कहा- दुःखद घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ खड़े हैं
सीएम योगी ने जवानों के शहादत पर जताया दुख, कहा- दुःखद घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ खड़े हैं! CM Yogi expressed grief over the martyrdom
CM Yogi Adityanath Meeting
दंतेवाड़ा। Chhattisgarh Naxal Attack Update छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिलें बड़ा नक्सली हमला हुआ है। इस हमले में 10 जवान समेत 11 लोग शहीद हुए है। वहीं तीन जवानों के घायल होने की खबर है। घटना अरपुर में हुआ है। बताया जा रहा है कि अभियान के पश्चात् वापसी के दौरान घटना हुई है। नक्सल विरोधी अभियान के लिए दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल रवाना हुए थे। इसी दौरान आईईड़ी विस्फोट से 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। वहीं खबर आ रही है कि घटना के बाद दो संदिग्ध नक्सली को गिरफ्तार किया है। ब्लास्ट में शामिल हो संदिग्ध सकते हैं। मामले की जानकारी आईजी नक्सल ऑपरेशन ओपी पाल ने दी है।
Chhattisgarh Naxal Attack Update जिले में हुए नक्सली हमले को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। इस दुःखद घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ खड़े हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि!
मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। इस दुःखद घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ खड़े हैं।
ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) April 26, 2023

Facebook



