Chhattisgarh Naxal Attack Update: दंतेवाड़ा में 10 की शहादत पर राहुल गांधी ने जताया दुख, कहा इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं

Chhattisgarh Naxal Attack Update: दंतेवाड़ा में 10 की शहादत पर राहुल गांधी ने जताया दुख, कहा इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल

Chhattisgarh Naxal Attack Update: दंतेवाड़ा में 10 की शहादत पर राहुल गांधी ने जताया दुख, कहा इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं

Chhattisgarh naxal attack

Modified Date: April 26, 2023 / 06:41 pm IST
Published Date: April 26, 2023 6:16 pm IST

दंतेवाड़ा। Chhattisgarh Naxal Attack Update छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिलें बड़ा नक्स​ली हमला हुआ है। इस हमले में 10 जवान समेत 11 लोग शहीद हुए है। वहीं तीन जवानों के घायल होने की खबर है। घटना अरपुर में हुआ है। बताया जा रहा है कि अभियान के पश्चात् वापसी के दौरान घटना हुई है। नक्सल विरोधी अभियान के लिए दन्तेवाड़ा से डीआरजी बल रवाना हुए थे। इसी दौरान आईईड़ी विस्फोट से 10 डीआरजी जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गए। वहीं खबर आ रही है कि घटना के बाद दो संदिग्ध नक्सली​ को गिरफ्तार किया है। ब्लास्ट में शामिल हो संदिग्ध सकते हैं। मामले की जानकारी आईजी नक्सल ऑपरेशन ओपी पाल ने दी है।

Read More: करप्शन, क्राइम और कमीशन कांग्रेस की पहचान, प्रचार करने कर्नाटक पहुंचे मुख्यमंत्री ने बताया ‘3 C’ का फॉर्मुला 

Chhattisgarh Naxal Attack Update राहुल गांधी ने किया ट्विट: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में हुए कायरतापूर्ण नक्सली हमले में 10 डीआरजी जवानों और एक वाहन चालक की शहादत का समाचार दुखद है। इस कठिन वक्त में उनके शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। सभी वीर शहीदों को मेरा नमन और श्रद्धांजलि।

 ⁠

इन दिग्गज नेताओं ने भी जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुख

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने भी दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए माँ भारती के वीर सपूतों को विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिवार के साथ हैं। इस दुःखद घड़ी में हम सभी परिजनों के साथ खड़े हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति दें।

हम उन्हें छोड़ेंगे नहींः सीएम बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि इस हमले के लिए जिम्मेदार नक्सलियों को छोड़ा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन चलाकर नक्सलियों को अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।

Read More: करप्शन, क्राइम और कमीशन कांग्रेस की पहचान, प्रचार करने कर्नाटक पहुंचे मुख्यमंत्री ने बताया ‘3 C’ का फॉर्मुला 

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमले को लेकर कहा कि यह दुखद है। जो जवान शहीद हुए हैं, उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।

राज्यपाल और सीएम ने जताया दुख

गृह मंत्री अमित शाह ट्वीट किया- दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ पुलिस पर हुए कायरतापूर्ण हमले से क्षुब्ध हूं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री से बात की है। राज्य सरकार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। शहीद जवानों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं।

Read More: इस राज्य के कैबिनेट मंत्री का हार्टअटैक से निधन, भाजपा की टिकट पर चार बार रह चुके हैं विधायक

राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने नक्सली हमले में शहीद जवानों की शहादत पर गहरा शोक जाहिर किया और शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नक्सलियों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे कभी कामयाब नहीं होंगे। केंद्र और राज्य समन्वय पूर्वक नक्सलवाद को खत्म करने के लिए कटिबद्ध है।

Read More: Dantewada Naxal Attack Update: दंतेवाड़ा में 11 जवानों की शहादत पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया दुख

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में हमारे जवान शहीद हो गए. नक्सलियों की यह कायराना हरकत बेहद परेशान करने वाली है. नक्सलवाद को कुचलने के लिए सभी सरकारों को तत्काल सख्त कदम उठाने की जरूरत है। शहीद जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि! ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे!

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।