मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 21 दिसंबर को तेलंगाना के बीएलओ से मिलेंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 21 दिसंबर को तेलंगाना के बीएलओ से मिलेंगे
हैदराबाद, 18 दिसंबर (भाषा) मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार 21 दिसंबर को यहां तेलंगाना के बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) के साथ बैठक करेंगे।
इस संबंध में जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि कुमार अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत हैदराबाद और आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम का दौरा करेंगे तथा यहां 19 दिसंबर को पहुंचेंगे।
हैदराबाद के दौरे के तहत, कुमार 20 और 21 दिसंबर को गोलकुंडा किला, हुसैन सागर झील, चारमीनार और सालार जंग संग्रहालय सहित प्रमुख विरासत और सार्वजनिक स्थलों का भ्रमण करेंगे।
विज्ञप्ति में कहा गया कि कुमार 20 दिसंबर को सुबह के समय श्रीशैलम में श्री मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर में महाआरती में भाग लेंगे और दर्शन करेंगे।
इसमें कहा गया, ‘‘वह अपने आधिकारिक कार्यक्रमों के तहत 21 दिसंबर को रवींद्र भारती सभागार में तेलंगाना के बूथ स्तर के अधिकारियों के साथ चर्चा बैठक भी करेंगे।’’
भाषा नेत्रपाल रंजन
रंजन

Facebook



