अमृतसर, 10 मई (भाषा) परमार्थ सह शैक्षणिक निकाय ‘चीफ खालसा दीवान’ (सीकेडी) के स्थानीय अध्यक्ष हरमिंदर सिंह का सोमवार का एक निजी अस्पताल में कोविड-19 से निधन हो गया। वह 79 साल के थे।
हरमिंदर सिंह खालसा कॉलेज एजूकेशन सोसायटी द्वारा संचालित पब्लिक स्कूलों के संयुक्त सचिव भी थे।
सीकेडी के अध्यक्ष निर्मल सिंह और खालसा कॉलेज की संचालन परिषद के मानद सचिव राजिंदर मोहन छिन्ना ने उनके निधन पर शोक प्रकट किया।
हरमिंदर सिंह का जन्म एक जून, 1941 को सियालकोट (अब पाकिस्तान) में हुआ था और वह पंजाब विश्वविद्यालय से विधि स्नातक थे। वह फ्रीडम इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक थे और लंबे समय से सीकेडी से विभिन्न जिम्मेदारियों से जुड़े थे।
भाषा
राजकुमार अमित
अमित