CM Ashok Gehlot in support of Rahul Gandhi

‘ऐसी टिप्पणियां राजनीति में चलती रहती है, अटल जी-अडवाणी जी ने भी की होंगी…’ राहुल गांधी के समर्थन में उतरे मुख्यमंत्री

'ऐसी टिप्पणियां राजनीति में चलती रहती है, अटल जी-अडवाणी जी ने भी की होंगी...' राहुल गांधी के समर्थन में उतरे मुख्यमंत्री: Modi surname case

Edited By :   March 23, 2023 / 12:48 PM IST

सूरत। CM Ashok Gehlot in support of Rahul Gandhi : सांसद और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई है। इस मामले में भाजपा और कांग्रेस एक बार फिर आमने-सामने आ गई है। जहां एक तरफ बीजेपी ने राहुल गांधी को सजा मिलने के फैसले को सही बताया वहीं दूसरी तरह कांग्रेस राहुल गांधी को जमानत मिलने पर भाजपा पर प्रहार कर रही है। इस मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा बयान दिया है।

Read More : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर खतरा…! ‘मोदी सरनेम केस’ में बढ़ी राहुल की मुश्किलें

दरअसल, राहुल गांधी के ‘मोदी सरनेम’ मामले में सीएम अशोक गहलोत ने कहा है कि ऐसी टिप्पणियां कई बार आडवाणी और अटल जी ने भी की होगी। गहलोत ने अपने बयान में कहा है कि ‘आज न्यायपालिका पर दबाव है…राहुल गांधी की जो टिप्पणी है, ऐसी राजनीतिक टिप्पणी चलती रहती हैं। ऐसी टिप्पणियां अटल जी ने, आडवाणी जी ने पता नहीं कितनी की होंगी। लेकिन पहले इस तरह से मामला दर्ज़ नहीं होता था। हमें विश्वास है कि आने वाले समय में सही फैसला होगा।’

Read More : ‘राहुल गांधी के रवैये के कारण सब खराब हो रहा है…’ केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान

CM Ashok Gehlot in support of Rahul Gandhi : आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मोदी सरनेम को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता पर भी खतरा मंडराने लगा है। बता दें ‘मोदी सरनेम’ मामले में सूरत कोर्ट ने मानहानि के मामले में दोषी करार दे दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें