मुख्यमंत्री केजरीवाल ने इस प्रदेश के लिए दिखाया बड़ा दिल, कर दिया ये ऐलान, जानिए आप भी

  •  
  • Publish Date - August 7, 2022 / 06:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

gujarat assembly elections : वड़ोदरा – गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सभी पार्टियां जोरसोर से प्रचार में लगी हुई है। लेकिन अगर देखा जाए तो भाजपा-कांग्रेस से ज्यादा आम आदमी पार्टी प्रदेश में ज्यादा सक्रिय दिख रही है। दिल्ली और पंजाब जीतने के बाद अब आम आदमी पार्टी गुजरात में अपनी नजर टिका के रखी हैं। जिस प्रकार दिल्ली और पंजाब में अपने वादों के कारण “आप” सत्ता में आई है ठीक उसी तरह गुजरात में भी “आप” के वादे कम नहीं हुए है। “आप” के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस दिनों गुजरात में अपना डेरा जमाए बैठे है और आम सभाओं के दौरान एक से एक वादें जनता के बीच किए जा रहे है। इसी बीच अपनी जनसभा को लेकर वह वड़ोदरा पहुंचे। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : 4 नगर पालिकाओं में खिला कमल, तीन जगहों पर कांग्रेस को एक प्रस्तावक तक नहीं मिले

gujarat assembly elections : प्रदेश के वड़ोदरा शहर पहुंचकर  उन्होंने एक सभा को संबोधित किया और अपने संबोधन के दौरान केजरीवाल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कई बड़े वादे किए। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि, ‘जैसे दिल्ली में रोजगार दिए वैसे ही गुजरात के हर बेरोजगार युवा को रोजगार देंगे, जब तक रोजगार नहीं मिल जाता तब तक हर महीने 3,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देंगे। 10 लाख सरकारी नौकरियां तैयार करेंगे। पेपर लीक के खिलाफ सख्त कानून बनाएंगे।’ इसी के साथ केजरीवाल ने कहा कि, ‘पंजाब में पिछले हफ्ते 25 लाख परिवारों के बिजली बिल जीरो आए हैं। 1 सितंबर तक 26 लाख और परिवारों के बिल जीरो आएंगे। दिल्ली में कई साल से बिल जीरो आ रहे हैं। गुजरात में भी अगर हमें मौका मिलेगा तो यहां भी बिजली के बिल जीरो आएंगे।’

वडोदरा में केजरीवाल ने आदिवादियों के लिए किये वादे

1 .  5th Schedule, PESA कानून लागू, TAC Chairman आदिवासी होगा
2 .  हर आदिवासी इलाके में School
3 .  आदिवासी इलाकों में मोहल्ला क्लिनिक और अस्पताल
4 .  जाति प्रमाणपत्र लेना करेंगे आसान
5 .  बेघर आदिवासी को घर
6 . हर आदिवासी इलाको में सड़क

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें