भुवनेश्वर, 26 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को आदिवासी लड़की ज्योत्सना सबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी।
गजपति जिले की मूल निवासी ज्योत्सना ने 2024 में दोहा में आयोजित एशियाई युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप में स्नैच (60 किलोग्राम), क्लीन एंड जर्क (75 किलोग्राम) और 40 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 135 किलोग्राम भार उठाकर समग्र श्रेणी में स्वर्ण पदक जीते।
माझी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “ओडिशा की शान ज्योत्सना सबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई। गजपति के एक दूरस्थ आदिवासी क्षेत्र से अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन के शिखर तक पहुंचने का ज्योत्सना का सफर वास्तव में असाधारण है।”
भाषा पारुल आशीष
आशीष