मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान के असफल ड्रोन हमलों के बाद जम्मू रवाना हुए

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान के असफल ड्रोन हमलों के बाद जम्मू रवाना हुए

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान के असफल ड्रोन हमलों के बाद जम्मू रवाना हुए
Modified Date: May 9, 2025 / 08:02 am IST
Published Date: May 9, 2025 8:02 am IST

जम्मू, नौ मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पाकिस्तान द्वारा बृहस्पतिवार रात किए गए असफल ड्रोन हमलों के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए शुक्रवार सुबह जम्मू रवाना हुए।

भारत ने बृहस्पतिवार रात को जम्मू, पठानकोट, उधमपुर एवं कुछ अन्य स्थानों में सैन्य प्रतिष्ठानों पर पाकिस्तान द्वारा मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किए जाने के प्रयासों को विफल कर दिया। इसके साथ ही दोनों देशों के बीच सैन्य संघर्ष व्यापक होने की आशंका प्रबल हो गयी है।

अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘कल रात जम्मू शहर और संभाग के अन्य हिस्सों में पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा किए गए असफल हमले के बाद मैं स्थिति का जायजा लेने के लिए जम्मू जा रहा हूं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि सरकार स्कूल बंद करने के फैसले की सोमवार को समीक्षा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उस समय की स्थिति यह तय करेगी कि स्कूल बंद किए जाने की अवधि को बढ़ाया जाएगा या नहीं और यदि इसे बढ़ाया जाएगा तो कितने समय के लिए ऐसा किया जाएगा।

जम्मू-कश्मीर की शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए बृहस्पतिवार को अगले दो दिन के लिए स्कूल बंद करने का आदेश दिया।

जम्मू-कश्मीर सरकार ने केंद्र शासित प्रदेश के सभी स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालयों को दो दिन के लिए एहतियातन बंद करने का बृहस्पतिवार को आदेश दिया।

अखनूर, सांबा, बारामूला और कपुवाड़ा तथा विभिन्न स्थानों पर बृहस्पतिवार को विस्फोट और सायरन की आवाज सुनी गयीं।

भारतीय सेना ने पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर रात के समय व्यापक वायु सर्तकता अभियान चलाया।

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के प्रयासों को विफल किए जाने के बाद रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत ‘‘अपनी संप्रभुता की रक्षा करने और अपने लोगों की रक्षा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।’’

भाषा

सिम्मी सुरभि

सुरभि


लेखक के बारे में