मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, जेएनयू में छात्रों पर हमला 26/11 के हमले जैसा
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, जेएनयू में छात्रों पर हमला 26/11 के हमले जैसा
मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने जेएनयू में रविवार को नकाबपोश बदमाशों द्वारा की गई हिंसा की तुलना 26/11 हमलों से की है। ठाकरे ने कहा, ‘जो कुछ रविवार को हुआ, वह कुछ ऐसा था जिसे हम 26/11 के बाद देख रहे हैं, सभी को पता होना चाहिए कि नकाब के पीछे कौन थे, आज के युवाओं को विश्वास में लेने की जरूरत है, युवा आज आत्मविश्वास खो रहा है।’
ये भी पढ़ें: दिल्ली में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को चुनाव आयोग ने दी सुविधा, घर बैठे प…
इसके साथ ही शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि यहां उन्हें कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा सकता, उन्होंने कहा, ‘जेएनयू के छात्रों पर हमले ने 26/11 मुंबई आतंकी हमले की याद दिला दी, जेएनयू में हमला करने वाले नकाबपोश हमलावर कायर हैं, उनकी पहचान का खुलासा होना चाहिए,’ उन्होंने कहा, ‘अगर दिल्ली पुलिस हमले में शामिल लोगों का पता लगाने में विफल रहती है, तो उन्हें भी कठघरे में खड़ा किया जाना चाहिए।’
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग का अलर्ट, 9 जनवरी से फिर पड़ेगी कड़ाके की ठंड
महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, ‘दूसरे राज्यों से आए छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है, अगर सरकार को जरूरत महसूस होगी तो महाराष्ट्र में विश्वविद्यालयों की सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, यहां छात्रों का कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता, यहां तक कि कोई छू भी नहीं सकता।’
ये भी पढ़ें: रद्दी समझकर जिसे फेंका था कूड़ेदान में, उसी टिकट से करोड़पति बन गया…
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/QnID_26yQ-o” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



