Child Marriage Case: दूल्हे के सपनों पर फिर गया पानी, सात फेरे लेने से पहले ही पहुंच गया सलाखों के पीछे, इस वजह से मंडप में ही आ धमकी पुलिस
दूल्हे के सपनों पर फिर गया पानी, सात फेरे लेने से पहले ही पहुंच गया सलाखों के पीछे, Child Marriage Case: groom and the bride's father were arrested
Child Marriage Case. Image Source- IBC24 Archive
कोलकाता: Child Marriage Case पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़की की शादी को रोक दिया और दूल्हे और दोनों परिवारों के सदस्यों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जयनगर के बहारू निवासी 22 वर्षीय आरिफुल मोल्ला और कुलतली की रहने वाली नाबालिग लड़की की शादी तय की गई थी। अधिकारी ने बताया कि दुल्हन के नाबालिग होने की विशिष्ट सूचना के आधार पर कुलतली पुलिस थाने की एक टीम बाल कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार रात को घटनास्थल पर पहुंची और समारोह को रोक दिया।
Child Marriage Case पुलिस ने दूल्हे, लड़की के पिता, उसके चाचा, दूल्हे के मामा और परिवार के तीन अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया, जिससे गिरफ्तारियों की कुल संख्या आठ हो गई। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान दूल्हे ने दावा किया कि उसे लड़की की उम्र का पता नहीं था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि नाबालिग को पुलिस थाने लाया गया है और अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या परिवार उसे जबरन शादी के लिए मजबूर कर रहा था।
ये भी पढ़ें
- Batar Naxal Surrender: बस्तर के लाल आतंक का एक और अध्याय खत्म, कुख्यात नक्सली गीता ने किया सरेंडर, जानिए किन हमलों में थी शामिल और कितना था इनाम
- eci voter list: भाजपा शासित राज्य में कटा करोड़ों वोटर का नाम, आंकड़ा जानकर हर कोई हो रहा हैरान, SIR लिस्ट में नहीं है नाम तो करें ये काम
- Teacher Recruitment 2026: शिक्षक भर्ती के इंतजार में बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी! बढ़ सकती है पदों की संख्या, अभ्यर्थियों ने इस तर्क के साथ सरकार से की मांग

Facebook


