संतानहीन दंपति ने बच्ची का अपहरण किया, दो लोग गिरफ्तार

संतानहीन दंपति ने बच्ची का अपहरण किया, दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 12:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

हैदराबाद, 16 नवंबर (भाषा) संतानहीन दंपति द्वारा कथित रूप से अपहृत की गई तीन साल की एक बच्ची को पुलिस ने 20 घंटे के भीतर बरामद कर लिया।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि दंपति ने 14 नवंबर को एक बस स्टेशन से बच्ची का उस समय अपहरण कर लिया जब उसकी मां अपने रिश्तेदार से बात कर रही थी।

उन्होंने बताया कि बच्ची की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। साथी यात्रियों ने उन्हें बताया कि एक दंपति बच्ची को अपने साथ ले गया है।

हैदराबाद के पुलिस आयुक्त अंजनी कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर बच्ची का पता लगाने के लिए सात विशेष टीमों का गठन किया गया।

आरोपी पति-पत्नी पेशे से मजदूर हैं और विवाह के छह साल बाद भी संतानहीन हैं।

पुलिस ने बताया कि 14 नवंबर को बस स्टेशन पर बच्ची को अकेले देख उन्होंने उसे उठाया और रविवार को बस से महबूबनगर जिला चले गए। वहां से दोनों महबूबनगर रेलवे स्टेशन पहुंचे।

आयुक्त ने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस ने 20 घंटे के भीतर मामले को सुलझा लिया और दंपति को गिरफ्तार करने के बाद बच्ची को उसके माता-पिता को सौंप दिया।

भाषा अर्पणा नेत्रपाल

नेत्रपाल